देखो, हलचल मची है
सारे शहर में, जो तुम हो मेरे
सुनो, क्या कह रही है
ये सर्द हवायें, मेरे कानो में
पाया है जो चाहा
रब से जो मांगा था
कहती है झूठ लक़ीरें
किस्मत से पहले ना किस्मत से ज़्यादा
मिला है हर किसी को ज़िन्दगी में
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
♪
सोचा, क्या तुमने मेरे, बारे में
पहली मुलाक़ात में?
क्या मैं वैसा हूँ, जैसा देखा था तुमने
अपने ख्वाब में
पाया है जो चाहा
रब से जो मांगा था
कहती है झूठ लक़ीरें
किस्मत से पहले ना किस्मत से ज़्यादा
मिला है हर किसी को ज़िन्दगी में
♪
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
देखो, यूँही नही कोई
राहों में मिलता है
समझो, फूल वही है
जो बागों में खिलता है
समझो, तुम ही हो वोह फूल
जिसका भंवर मैं हूँ देखो
सोचो, अगर तुम और मैं
एक हो जाये तोह क्या होगा
सोचो, क्या जश्न होगा और क्या ही समा होगा
सोचो, मुस्कुरायेंगे सितारे जो सोयेंगे
हम उनकी चादर में
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
बातों ही बातों में तेरा यूँ मुस्कुराना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे
तू मेरा आशियाना तू मेरा है ठिकाना
संग हूँ तेरे
संग हूँ तेरे