Humko Tum Mil Gaye
जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ
जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए, मिल गए
कोई आहट ना की, कोई दस्तक ना दी
आके रूह में मेरी बस गए
हमको तुम मिल गए, मिल गए
मैं अकेला था, के ग़मों ने घेरा था
तू मिला तो खुशी मिल गई
लबों पे मेरे थी कोई धुन कहाँ
तू मिला मोसकी मिल गई
वक्त ने थे दिए हमको जितने ज़ख्म
तेरे आने से वो सिल गए
हमको तुम मिल गए, मिल गए
दिल करे तेरा, ओ, सनम शुक्रिया
तूने कर दी हसीं ज़िंदगी
अपने सीने में वो तुझको दे दी जगह
एक करुँगा तेरी बंदगी
अब सदा के लिए फैसला कर लिया
एक पल ना तेरे बिन जियें
जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ
हमको तुम मिल गए, मिल गए
हमको तुम मिल गए, मिल गए
Humko Tum Mil Gaye 专辑歌曲
歌曲 | 歌手 | 专辑 |
---|---|---|
Humko Tum Mil Gaye | Vishal Mishra | Humko Tum Mil Gaye |