Aao Na
रोती हैं आँखें मेरी आज भी
पता है, तुम ना अब आओगी कभी
रोती हैं आँखें मेरी आज भी
पता है, तुम ना अब आओगी कभी
कभी, कभी, कभी मेरी बातें तुम को सताएँगी
नींद तुम्हें ना आएगी
तब याद मुझे तुम करना, मैं पास तेरे आ जाऊँगी
कभी, कभी, कभी मेरी बातें तुम को सताएँगी
नींद तुम्हें ना आएगी
तब याद मुझे तुम करना, मैं पास तेरे आ जाऊँगी
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
जानूँ ना अब भी क्यूँ तू मुझ में बाक़ी है
शिकायतें इस दिल को तेरे दिल से करनी हैं
गुमसुम, गुमसुम, गुमसुम शामें मेरी कटती रहीं
याद कर-कर के तुझ को ये मन भरता नहीं
कभी, कभी, कभी मेरी बातें तुम को सताएँगी
नींद तुम्हें ना आएगी
तब याद मुझे तुम करना, मैं पास तेरे आ जाऊँगी
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
तो आओ ना, आओ ना
Aao Na 专辑歌曲
歌曲 | 歌手 | 专辑 |
---|---|---|
Aao Na | Ayush Soni | Aao Na |