Dil Kho Ke
Hey, hey
क्या ऐसा ज़िंदगी में है कोई जिसे तुम अपना कहोगे?
मुझे भी ऐसा लगता है, क्या होगा कोई मेरे लिए कहीं पे?
दिल कह रहा; 'मिलेगी नज़र दिल खो के'
हाँ, दिल कह रहा; 'मिलेगी नज़र दिल खो के'
ऐसा लगे हर रास्ता गुज़र रहा बस तेरी गली से हो के
ऐसा लगे हर रास्ता गुज़र रहा बस तेरी गली से हो के
दिल कह रहा ; 'मिलेगी नज़र दिल खो के'
करूँ वही जो मन कहे, कहे मन तुझसे बातें करूँ
ढूँढूँ तुम्हें उन्हीं राहों पे, अब उस राह पे ही चलूँ
आरज़ू हैं हज़ारों यहाँ, मैं और तू ढूँढें अब अपना जहाँ
मिली है नज़र अगर, हम क्यूँ उनको रोकें?
दिल कह रहा; 'मिलेगी नज़र दिल खो के'
खुद पे मैं फ़िदा तो हूँ, करूँ मैं जो मर्ज़ी मेरी
हो जाए अगर तू मुझ पे फ़िदा तो बात बनेगी कहीं
रू-ब-रू हम एक-दूसरे से यहाँ
मैं और तू, हो ख्वाहिशें बेइंतहा
मैं और तुम हो अपनी जगह अनोखे
पर दिल कह रहा; 'मिलेगी नज़र दिल खो के'
Dil Kho Ke 專輯歌曲
歌曲 | 歌手 | 專輯 |
---|---|---|
Dil Kho Ke | Arjun Kanungo | Dil Kho Ke |