Pyaar Hai
सोचा था की कह भी दूँ, फिर ये सोचा ना कहूँ
बिन तुम्हारे तुम ही बोलो, कैसे मैं जीयूँ?
ये मेरी ज़िंदगी, नाम तेरे लिखी
इस से ज़्यादा मैं बोलूँ क्या करूँ?
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सके तुमको?
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सके तुमको?
अखियाँ में तेरी मुझे साफ़ है दिखे
रात-दिन मेरा ही तो ख़्वाब है चले
दिल में ही रखना मुझको, बाहर ना लाना
कहीं ना लगे दे कोई नज़र ये ज़माना
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सके तुमको?
धीरे-धीरे बढ़ता जाए असर ये तुम्हारा
चैन से ना बैंठे दिल हमारा
जोर-जोर से धड़के है, देखते ही तुमको
देर तक है तड़पे ये बेचारा
दर्द में भी ख़ुशी दिल को मेरे मिले
इस से ज़्यादा मैं बोलूँ क्या कहूँ?
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सके तुमको?
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सके तुमको?
Pyaar Hai 專輯歌曲
歌曲 | 歌手 | 專輯 |
---|---|---|
Pyaar Hai | Rashmi Virag | Pyaar Hai |