Chala Jata Hoon
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
मिलन की मस्ती-भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
ये मस्ती के नज़ारें हैं
तो ऐसे में संभलना कैसा? मेरी कसम
जो लहराती डगरिया हो
तो फिर क्यूँ ना चलूँ मैं बहका-बहका, रे?
मेरे जीवन में ये शाम आई है
मोहब्बत वाले ज़माने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
वो आलम भी अजब होगा
वो जब मेरे करीब आएगी, मेरी कसम
कभी बैयाँ छुड़ा लेगी
कभी हँसके गले से लग जाएगी, हाए
मेरी बाहों में मचल जाएगी
वो सच्चे-झूठे बहाने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
Chala Jata Hoon 專輯歌曲
歌曲 | 歌手 | 專輯 |
---|---|---|
Chala Jata Hoon | Sanam | Chala Jata Hoon |