Halka Halka
अंदाज़ तेरे बांके
ना जानू है कहाँ के
अंदाज़ तेरे बांके
ना जानू है कहाँ के
आज भी नयी लगे तेरी हर अदा
छलका छलका जो हुस्न तेरा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
तू क्या हैं आके देखे
कोई तुझसे ही सीखे
दिल में क्या हैं तेरे
मुझे हैं पता
ढलका ढलका जो आँचल मेरा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हो हो तुम जो कहती हो
हो मेरी तुम, सिर्फ़ मेरी हो
तो मेरा मंन, झूम जाता है
मेरा मंन झूम झूम झूम जाता है
हो तुम जो कहते हो हा
मेरे ही तुम बनके रहते हो
तो मेरा मंन गीत गाता है
मेरा मंन गीत कोई गीत गाता है
अंदाज़ तेरे बांके
ना जानू है कहाँ के
आज भी नयी लगे तेरी हर अदा
छलका छलका जो हुस्न तेरा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
बातें अधूरी होंगी पूरी
अब ना रहेगी कोई दूरी बात मान ले
मैं मुलाज़िम हूँ तेरा इतना जान ले
हो जाने ना दूँगी
और तुम्हे तड़पाने ना दूँगी
जानके अंजान क्यूँ बने
साहेबा प्यार से ही बात ये बने
मेरे दिल में तू ही तू है
ऐसा तेरा जादू है
मेरी साँसों में घुला नाम है तेरा
ढालका ढालका जो आँचल मेरा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा
हल्का हल्का है मुझे तेरा नशा